Birth Name : Aarthi Aggarwal
Date of birth : 05/03/1985
Place of birth : United States, New Jersey
First Movie : Paagalpan
Category : Tamil
18 गौत्रों की 18 गाड़ियां व अग्रसेन महाराज का रथ पहुंचादैनिक भास्करअग्रसेन महाराज की आरती कर पूजा-अर्चना की गई। अग्रसेन समाज के 18 गौत्र के 18 वाहन भी इस रथ यात्रा मंे साथ चल रहे हैं एवं सभी वाहनों पर अग्रवाल समाज के सभी गौत्र भी लिखे हुए हंै। अग्रवाल समाज ... |
लॉजिक्स बिल्डर के निवेशकों ने किया अनशन, निकाली बिल्डर की अर्थीदैनिक जागरणइस दौरान बिल्डर की अर्थी सजाकर उसकी शव यात्रा निकाली गई। इसकी जानकारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण गोपाल अग्रवाल मौके पर पहुंचे और खरीदारों समझा-बुझाकर अनशन ... |
धर्म... अग्रवाल कॉलोनी स्थित महादेव मंदिर में लगाया 56 भोगदैनिक भास्करसेंधवा | अग्रवाल काॅलोनी के रहवासियों ने रविवार को कॉलोनी के चैतन्य महादेव मंदिर में शिवजी को दोपहर 12:30 बजे 56 भोग लगाया। इसके बाद आरती कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजन में ... |
प्रेरणा दिवस पर जरूरतमंदों के लिए जुटाया 23 यूनिट ब्लडदैनिक भास्करये भी रहीं मौजूद- शिविर को सफल बनाने लायंस हेल्पिंग हेल्थ क्लब की सुषमा गोयल, नैना शर्मा, गरिमा जैन, आरती ओझा, सीमा सुराना, संध्या अग्रवाल आदि मौजूद रही। वहीं इन्हरव्हील क्लब की तरफ से ... |
ब्राह्माणी संगम पर हुई गंगा आरती की तर्ज पर पूजादैनिक जागरणगंगा आरती को हर कोई देखने बनारस नहीं जा सकता लिहाजा राउरकेला में यह आयोजन किया जाता है ताकि लोग गंगा आरती कर पाएं। मौके पर अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय वरीय उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ... |
सद्भावना रथयात्रा का जगह-जगह स्वागतदैनिक भास्कर... कोषाध्यक्ष राकेश हटुका सहित महेंद्र जैन मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील कंदोई, गोविंद नारायण कुचील्या, कैलाश चंद डीडवानिया आदि ने आरती ... |
दादीजी की शोभायात्रा में गूंजा, आसरो मैया थारो है..दैनिक जागरणइसे लेकर लोग सुबह से ही शोभा यात्रा गुजरने वाले मार्ग पर पहुंचकर घटो इंतजार कर दादी जी की शोभा यात्रा का दर्शन कर दादी जी की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया। दादी ... शोभायात्रा में हरि कृष्ण बजाज, ज्ञान प्रकाश जालान, रतन जालान, अर्जुन जालान, गजानंद अग्रवाल, मनोज जालान, चंद्रकात झुन्झुनवाला, संतोष मोदी, ओम रुंगटा, अजय जालान, दीपक गोयनका, पवन जालान, रामचंद्र दारुका, प्रकाश ...अखंड सुहाग के लिए 11 सौ सुहागिनों ने किया मंगल पाठ |
अग्रवाल समाज ने की सती माता की पूजा, गाए मंगल गीतदैनिक भास्करबीकानेर | श्री अग्रवाल सभा, कंदोई संपति ट्रस्ट और मां सती माता भक्त मंडल की ओर से शनिवार को सती माता का 501 वां सतीत्व दिवस और अग्रवाल समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित हाडीकुंडी बगेची में हुए कार्यक्रम के दौरान सती माता का पूजन कर मंगल गीत गाए गए। समाज की 108 महिलाओं ने लाल साड़ी और चुनरी पहनकर सती माता का वंदना कर आरती की। |
मेरा बाबा सुनता सबकी पुकार, जय हो मेरे बालाजीदैनिक जागरणरात भर चले कार्यक्रम के बाद भोर में महा आरती, महाभोग हुआ, उसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर महंत हिमांशु अग्रवाल, उपमहंत सुमित सक्सेना, मुदित गुप्ता, अंकित ... |
योगी सरकार को उखाड़ फेंकेगा शिक्षक समाज : द्विवेदीदैनिक जागरण... पार्ट डेकोरेशन में श्वेता सिंह और फ्लावर मेकिंग प्रतियोगिता में रीना प्रथम रहीं। डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. सीमा अग्रवाल, डॉ. अनुजा अग्रवाल, आरती शर्मा, सुंदरी बाला शर्मा व साधना चतुर्वेदी भी ... |